यूनिक हेयरकटिंग का शौक युवक को पड़ा भारी, लाखों का बिल देखकर उड़े होश, जानें पूरा वाक्या
1 लाख 14 हजार रुपये का बिल बना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आजकल युवाओं में अलग-अलग तरह की स्टाइलिश हेयर कट रखने का क्रेज खूब देखने को मिलता है। लोग अपने हेयरकट को हर ट्रेंडिंग फैशन के साथ चेंज करते रहते हैं। यही वजह है कि लोग स्टाइलिश और यूनिक हेयरकट करवाना पसंद करते हैं। लेकिन, क्या आपने कभी सुना है कि एक शख्स हेयर कट के लिए इतना क्रेजी था कि इसके लिए उसे लोन लेना पड़ा। आपको यह सुनकर भरोसा न हो लेकिन हाल ही में ऐसी घटना घटी है। जिसमें एक शख्स ने हेयर कट के लिए 1 लाख 14 हजार रुपये की भारी भरकम रकम चुकाई और इसके लिए उसे लोन लेना पड़ गया।
चीन की है ये घटना
साउथ चाइना मॉर्निंग की रिपोर्ट के अनुसार ये घटना चीन के ज़ेंगजियांग प्रांत में एक व्यक्ति के साथ घटित हुई है जो वर्कर के तौर पर एक रेस्टोरेंट में काम करता था। व्यक्ति के दोस्त ने उसे 20 युआन यानी 250 रुपये का गिफ्ट कार्ड दिया जो बीजिक्सिंग हेयर सैलून का था। इस कार्ड को बेसिक हेयकरट के लिए यूज किया जा सकता था। जब यह शख्स इस कार्ड को लेकर हेयर कटिंग के लिए सैलून पहुंचा तो सैलून ने बताया कि उसे हेयरकट से पहले हेड मसाज दी जाएगी। इसके बाद उसके फेस पर 500 रुपये वाला फेसपैक लगाया। इस बीच सैलून ने व्यक्ति को 5000 युआन यानी 57 हज़ार के गिफ्ट कार्ड को खरीदने के लिए भी कहा।
सैलून ने जब्त किया मोबाइल फोन
इन सब मसाजों के चलते व्यक्ति के चेहरे से चश्मा भी हटा दिया गया था जिस वजह से वह ठीक से प्राइस लिस्ट भी नही देख पाया। फिर हेयरकट करवाने से पहले सैलून की तरफ से व्यक्ति को बिल और कोट देखने के लिए कहा पर उसने इस पर ध्यान नही दिया। हेयरकट के दौरान उसके सिर पर कई तरह के हेयर प्रोडक्टस का इस्तेमाल किया गया जिनका प्राइस उसके गिफ्ट कार्ड को पार कर गया। जब सैलून ने शख्स को हेयरकटिंग के लिए 1 लाख 14 हजार रुपये का बिल थमाया तो उसके होश उड़ गए। शख्स ने सैलून वालों को बताया कि उसके पास बिल चुकाने के लिए इतने पैसे नही है तो सैलून ने व्यक्ति का मोबाइल फोन जब्त कर लिया और 57000 हजार रुपये का लोन देकर शख्स से बिल वसूला गया। शख्स का कहना था की वे इस बीच काफी डर गया था जिस वजह से वो कुछ बोल नही पाया। इसके बाद शख्स ने अपने पैसे सैलून वालों से वापस लेने के लिए मीडिया से मदद मांगी।